शराब पीते वक्त हुए विवाद में एक युवक की हत्या

hindmata mirror
0


सी वी निर्मल 
ठाणे ज़िले के  अंबरनाथ में शराब पीते समय दो दोस्तों में विवाद हुआ जिसमें एक ने दूसरे की जान लेली।इस घटना में 18 वर्षीय अमन शेख की मौत हो गई है और पुलिस ने आरोपी आशुतोष कराले को गिरफ्तार कर लिया है।यह घटना अंबरनाथ पूर्व के दत्त कुटीर इलाके में शुक्रवार की देर रात घटी।बताया जाता है कि मृतक अमन शेख और आरोपी आशुतोष के बीच 3 से 4 दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।शुक्रवार की देर रात वह दोनों शराब पी रहे थे।उस वक्त भी फिर से मामूली बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।इसी विवाद में आशुतोष ने अमन के पेट में चाकू घोंप दी।अस्पताल में उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी आशुतोष कराले को गिरफ़्तार कर लिया है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured