NCB ने पकड़ा 55 लाख का गांजा का पार्सल, 2 गिरफ्तार

hindmata mirror
0

 

NCB ने पकड़ा 55 लाख का गांजा का पार्सल, 2 गिरफ्तार

  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कार्रवाई

मुम्बई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ धर पकड़ जारी है. रविवार को एनसीबी ने कनाडा से विदेशी पोस्ट से पुणे के पोस्ट आफिस में भेजा गया एक पार्सल को पकड़ा. पार्सल में 1036 ग्राम गांजा था, जिसकी कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है. एनसीबी ने नवी मुंबई और अहमदाबाद में छापेमारी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 पार्सल में भेजा एमडी ड्रग्स

एनसीबी को कनाडा से विदेशी डाकघर से पुणे में ड्रग्स का पार्सल भेजे जाने की गुप्त सूचना मिली. एनसीबी की टीम ने पुणे के लोनावाला पोस्ट आफिस से एक पार्सल को अपने अधिकार में ले लिया और उसकी जांच की, तो पता चला कि पार्सल में 1036 ग्राम गांजा है. एनसीबी ने इस सिंडिकेट में शामिल 2 आरोपियों को नवी मुंबई और अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले श्याम परेश शाह (26) और नवी मुंबई के नेरूल निवासी ओमकार जयप्रकाश तुपे (28) के रूप में हुई है. इस पूरे ड्रग्स सिंडिकेट का मास्टर माइंट श्याम शाह माना जा रहा है. एक वेब श्रृंखला के माध्यम से ड्रग्स ऑनलाइन (डार्कनेट) मंगवाया गया है. 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured