डोम्बिवली में पेट्रोल पंप वालों की गुंडागर्दी, मामली बात पर युवकों के हाथ पैर तोड़े

hindmata mirror
0

सी.वी. निर्मल

डोंबिवली में पेट्रोल पंप कमर्चारियों की गुंडागर्दी का  नमूना सामने आया है।मोटरबाइक की पेट्रोल टंकी में पानी कैसे आया यह पूछने पर पेट्रोल पंप के कमर्चारियों ने दो युवकों की पिटाई कर हाथ पैर तोड़ दिए।इस मामले में मानपाड़ा पुलिस ने उसमा पेट्रोल पंप पर काम करने वाले विरेंद्र सिंग,विक्रांत सिंग,गोविंद कुमार और अभय काटवटे के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।पीड़ित मोहम्मद शाहिद और शुभम सिंग इन दोनों ने मानपाड़ा स्थित उसमा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पूछा कि बाइक में पेट्रोल की बजाए पानी कहां से आया।इतनी सी बात को लेकर पेट्रोल पंप के कमर्चारियों ने लोहे के पाइप और लाठी से दोनों युवकों की पिटाई करके उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।पीड़ित मोहम्मद शाहिद की शिकायत पर मानपाड़ा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured