मालवी मल्होत्रा पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला, इस वजह से नहीं कर रही गिरफ्तार

hindmata mirror
0

 

मालवी मल्होत्रा पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला, इस वजह से नहीं कर रही गिरफ्तार

मुंबईः टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर 26 अक्टूबर की रात को चाकू से जानलेवा हमला किया. वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुई थीं, फिलहाल अब उनकी हालत में सुधार हैं. इस बीच, मुंबई पुलिस ने मालवी पर चाकू से वार करने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया है लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि वह अस्पताल में भर्ती है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी योगेश महिपाल सिंह मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर पालघर के वसई स्थित एक अस्पताल में भर्ती है. इसकी जानकारी उन्हें मंगलवार रात को मिली. एक्ट्रेस के मुताबिक, योगेश ने बीते सोमवार की रात मुंबई के वर्सोवा इलाके में उनके पेट और दोनों हाथों में चाकू घोंप दिया. उन्होंने आरोपी के ऐसे करने की वजह भी बताई. मालवी का कहना है कि आरोपी उन्हें शादी करने का ऑफर दे रहा था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.


अस्पताल में भर्ती है आरोपी


चाकू से हमला करने के बाद योगेश भाग गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि वह अस्पताल में उपचार करवा रहा है. पुलिस की एक टीम मामले में आगे पूछताछ के लिए वसई के उस अस्पताल में जाएगी, जहां योगेश भर्ती है.


आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज


मालवी ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी को पिछले एक साल से जानती है और वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन उन्होंने उसके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था. इससे पहले वर्सोवा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) समेत विभिन्न प्रावधानों के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured