श्रद्धा कपूर बनने जा रही हैं बॉलीवुड की नई नागिन, तीन पार्ट्स में बनेगी फिल्म

hindmata mirror
0

 

  • श्रद्धा कपूर बनने जा रही हैं बॉलीवुड की नई नागिन, तीन पार्ट्स में बनेगी फिल्म
  • छोटे और बडे़ पर्दे पर नाग-नागिन की कहानियों को लेकर दर्शकों में एक अलग क्रेज को मिला है। लंबे समय से कई कलाकार इन कहानियों को दर्शकों के सामने पेश करते आ रहे हैं। बॉलीवुड में श्रीदेवी और रीना रॉय नागिन के रूप में काफी पसंद की गई है।

    अब खबर आई है कि श्रद्धा कपूर भी जल्द ही इसी लीग में शामिल होने जा रही हैं। अब श्रद्धा ने खुद इस खबर की पुष्टि भी कर दी है।

  • पुष्टि

    श्रद्धा ने की फिल्म की पुष्टि

  • श्रद्धा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'पर्दे पर नागिन का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मैं श्रीदेवी मैम की नागीना और निगाहे देखकर बड़ी हुई हूं और हमेशा से ऐसा कोई किरदार निभाना चाहती थी जो भारतीय लोक परम्परा से जुड़ा हो।'

    इस फिल्म को निखिल द्वीवेदी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। जबकि विशाल फूरिया इसका निर्देशन करने वाले हैं। हाल ही में निखिल ने इस फिल्म को बनाने का ऐलान किया है।

  • ट्विटर पोस्ट

    देखिए श्रद्धा कपूर का ट्वीट

  • कास्टिंग

    ए-लिस्टर्स को कास्ट करना चाहते हैं निर्माता निखिल

  • गौरतलब है कि निखिल अपनी इस फिल्म को तीन भागों में बनाएंगे। वह पहले ही अपनी इन फिल्मों में बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स को कास्ट करने की योजना बना चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इन फिल्मों के लिए कई सितारों से बात की है। अब फिल्म में श्रद्धा के साथ लीड एक्टर कौन होगा ये तो वक्त के साथ ही पता चलेगा।

    इसके अलावा खबर है कि फिल्म में वह जबरदस्त VFX के साथ खूबसूरत लव स्टोरी पेश करेंगे।

  • सफलता

    पर्दे पर हिट है 'नागिन' का कॉन्सेप्ट

  • बॉलीवुड में 'नागिन' फिल्मों की बात करें तो दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की 'नगीना' और 'निगाहें' जैसी सफलता अब तक किसी फिल्म को नहीं मिल पाई।

    जबकि छोटे पर एकता कपूर की नागिन फ्रेचाइजी हिट रही है। इस समय इस सीरीज का पांचवां सीजन चल रहा है। इस फैंटेसी ड्रामा फ्रेंचाइजी में अब तक करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभी ज्योति, मौनी रॉय, अदा खान, अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा, रश्मि देसाई, जैस्मिन भसीन और सुरभी चंदना जैसे सितारे नजर आ चुके हैं।

  • जानकारी

    इस फिल्म को लेकर चर्चा में है श्रद्धा कपूर

  • श्रद्धा के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें इसी साल 'बागी 3' में देखा गया था। फिलहाल वह लव रंजन के निर्देशन में बन रही एक अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured