मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को 10 साल की सजा

hindmata mirror
0

 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को 10 साल की सजा, पाक अदालत ने दिया फैसला

हाफिज सईद (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद. मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी और टेरर फंडिंग (Terror Funding) के मामले में लाहौर जेल में बंद आतंकी हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान की एंटी टेरिरज्म कोर्ट ने जमात-उद-दावा के प्रमुख सईद की सजा का ऐलान कर दिया है. इससे पहले सईद के करीबी और जमात उद दावा के प्रवक्ता याह्या मुजाहिद को अदालत ने टेरर फंडिंग के मामले में ही 32 साल की सजा सुना चुकी है. मुजाहिद के साथ आतंकी संगठन के दो और नेताओं को अपराधी बनाया था.

बीते साल फरवरी में लाहौर में एंटी टेरेरिज्म कोर्ट ने आतंकी गतिविधियों में आर्थिक मदद पहुंचाने को लेकर 11 साल की सजा सुनाई थी. 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured