आबकारी विभाग के दस्ते ने किया 28 लाख 80 हजार 40 रुपये की अवैध शराब जब्त

hindmata mirror
0

मिथिलेश गुप्ता

आबकारी विभाग के डोंबिवली डिवीजन के दस्ते ने कल्याण शील रोड पर सोनारपाड़ा, उसरघर से 28 लाख 80 हजार 40 रुपये की अवैध शराब जब्त की है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक मुख्य आरोपी फरार है।

शनिवार की रात लगभग एक बजे कल्याण शील रोड पर आर्या लाउंज के बाहर, थ्री व्हीलर टेम्पो नंबर में 1200 बोतल जब्त किए गए जिसकी कीमत 3 लाख 45 हजार हैं । टेम्पो चालक दिपक तेजराव बोरडे को आबकारी विभाग के दस्ते अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की । 2 : 45 बजे के आसपास मानपाडा के समीप उसरघर गाव परिसर में ईंट भट्टी में टैंक में गोवा बनावटी की 180 ml. की 16 हजार 560 बोतल जब्त किया गया जिसकी कीमत 25 लाख 33 हजार 40 रुपए बताई जा रही हैं । अन्ना नाम का मुख्य आरोपी फरार है और उनकी तलाश जारी है। आरोपी दीपक को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। संभागीय उपायुक्त सुनील चव्हाण, जिला अधीक्षक नितिन घुले के मार्गदर्शन में, आबकारी निरीक्षक अनिल पवार, सब इंस्पेक्टर मल्हारी होल, विश्वजीत अभले द्वारा कार्रवाई की गई।



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured