पेड़ से लटकी मिली 3 लड़कों की लाश, हत्या या आत्महत्या!

hindmata mirror
0


सी.वी.  निर्मल

शाहपुर:खरडी से सटे चांदे गांव के जंगलों में एक पेड़ पर तीन लड़कों की लटकती हुई लाश मिलने की खबर सामने आई है।इन तीनों की किसी ने हत्या की है या तीनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली खरडी पुलिस इस बात की तहक़ीक़ात करने में जुट गई है।

ठाणे ज़िले के शाहपुर तालुका क्षेत्र में आने वाले खरडी से सटे जंगलों में तीन जवान लड़कों की लाश पेड़ पर लटकती हुई दिखाई दी।बताया जा रहा है कि एक गोरखा ने लाशों को सबसे पहले देखा जिसके बाद स्थानीय खरडी पुलिस को सूचित किया गया।जानकारी मिलते ही मौके वारदात पर पहुँच कर पुलिस ने घटना का पंचनामा कर तीनों शव को अपने कब्ज़े में लिया।मृतकों की पहचान नितीन भेरे, महेंदी दुभेले और मुकेश घावट के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय नितीन शाहपुर का रहने वाला था जबकि महेंद्र एवं मुकेश खरडी के निवासी थे।बीते 14 नवंबर से यह तीनों लापता थे।और शुक्रवार के दिन इन तीनों की लाश संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती हुई मिली है।इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है।क्या यह मर्डर है या सुसाइड पुलिस इसकी जांच कर रही है।




Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured