8 सालों पहले चोरी हुए गहने पुलिस ने लौटाए

hindmata mirror
0

सी वी  निर्मल 

कल्याण जीआरपी पुलिस के कारण संदीप घाग नामक व्यक्ति के 8 सालों पहले चोरी हो चुके सोने के गहने उसे वापस मिल गए है।लॉकडाउन में जहां संदीप की आर्थिक परिस्थिती बिगड़ चुकी थी।वहीं पुलिस ने बरसों पहले चोरी हुए गहने लौटाकर घाग परिवार को बहोत बड़ा दिलासा दिया है।

ठाणे ज़िले के दिवा में रहने वाले संदीप घाग साल 2012 में किसी काम से कल्याण आए थे।रेलवे ट्रेक पर पैदल चलते वक्त एक चोर ने संदीप के सोने के गहने लूट लिए थे।उस समय संदीप ने कल्याण जीआरपी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।8 सालों का समय लगा लेकिन आखिर पुलिस ने उस चोर को गिरफ्तार कर लिया है।और जब लॉकडाउन में संदीप की नौकरी चली गई है।और उनकी मां बीमार है।इस समय परिवार आर्थिक कठनाइयों से झुझ रहा है।ऐसे में जब कल्याण जीआरपी पुलिस ने संदीप को फोन करके बताया कि 8 सालों पहले चोरी हुए गहने मिल गए है।आप अपने गहने लेकर जाइए।यह सुनकर संदीप घाग और उनका परिवार दंग रह गया।जिन गहनों की संदीप ने उम्मीद छोड़ दी थी वही गहने 8 बरसों के बाद वापस पाकर संदीप बेहद खुश हुए।उन गहनों की कीमत 70 हज़ार रुपये है।जीआरपी पुलिस ने गहने संदीप घाग को सौंप दिए है इसलिए संदीप ने कल्याण जीआरपी पुलिस का आभार माना ।





Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured