विधान परिषद के लिए अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के नाम पर लगी मुहर
November 06, 2020
0
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) द्वारा अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को विधान परिषद (Council Seat) के लिए मनोनीत किया गया है. इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे निर्णय लेंगे. राज्यपाल कोटे से 12 उम्मीदवारों को राज्य की विधान परिषद में मनोनीत किया जाना है. साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में 12 विधायकों को राज्यपाल द्वारा नामित किया जाता है। अब राज्यपाल क्या निर्णय लेते है इसपर सबकी नजरें टिकी हुई है।
शिवसेना की ओर से परिवहन मंत्री अनिल परब और एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने राज्यपाल से मुलाकात की और 12 विधायकों के नाम की सूचि सौंपी। अनिल परब ने बैठक के बाद कहा कि, कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद राज्यपाल को यह नाम सौंपे गए है। उन्होंने यह भी कहा कि, इसपर राज्यपाल कब तक फैसला लेंगे इसकी कोई कल्पना नहीं है। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि, समय सिमा अवधि के बाद आगे क्या करना है यह तय नहीं किया गया है।
सूची में यह नाम है शामिल
राष्ट्रवादी कांग्रेस : एकनाख खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल शिंदे, आनंद शिंदे
कांग्रेस : रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुजफ्फर हुसैन, अनिरुद्ध वंजारी
शिवसेना : उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर, नितीन बानगुडे पाटील
Tags