जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले- केवल कोविड-19 के कारण हार रहे हैं हम

hindmata mirror
0

 पटना. बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly elections Result 2020) को लेकर अब तक आए रुझानों में नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रही एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मैदान में उतरे महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी इन रुझानों से निराश दिख रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि हम (NDA) केवल कोविड-19 (COVID-19) के कारण हार रहे हैं.


केसी त्यागी ने कहा, 'एक साल पहले आरजेडी लोकसभा चुनावों में एक सीट नहीं जीत पाई थी. लोकसभा के नतीजों के हिसाब से देखें तो जेडीयू और उसके गठबंधन दलों को 200 से अधिक सीटें जीतनी थी. इस एक साल में ब्रांड नीतीश न तो जरा भी फीका पड़ा है और न ब्रांड आरजेडी में कोई चमक आई है. हम इस बार बस कोविड-19 के दुष्परिणामों के कारण हार रहे हैं.'

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured