मुंबई के चिकोवडी इलाके में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
November 23, 2020
0
एम पूर्व अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक.135 के मंगल मूर्ति स्थित चिक्कूवाड़ी में अभी तकरीबन 3.50 मिनट पर अचानक आग लग गई ।जिससे देखते ही देखते 3 से 4 झोपड़े मौके पर ही जलकर खाक हो गये ।अग्निकांड की घटनास्थल पर मौजूद जनता के अनुसार आग बंद खाली घर से लगी है ।जिसमें कोई नही था ।वहां से होते होते देखते देखते आस पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया ।मानखुर्द पुलिस स्टेशन के क्राइम पी.आई.खरात व उनकी पुलिस कर्मियों की सक्रिय टीम ने घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही मोर्चा संभाला ,जिसके कारण कोई जीवित हानि नही हों सकी ।कुछ देर पर पहुंची घटनास्थल पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को और फैलने से रोख लिया ।खबर लिखे जाने तक अग्निशामक दाल के अधिकारियों ने विक्राल अग्निकांड पर काबू पा लिया है ।सूत्रों के अनुसार मंगल मूर्ति स्थित खाली पड़े सरकारी भूखंड पर भूमाफियाओं के संरक्ष्ण में पिछले कुछ वर्षों में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो चुका था।कहा जाता है कि इन अवैध झोपड़ों को पात्र करने के लिये इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है ।उल्लेखनीय तौर पर चिक्कू वाड़ी के ऊपर से गई है टाटा की हाई टेंशन बिजली के तार हमेशा से ही मौत को दावत देते चले आ रहे है ।पिछले वर्ष बरसात में मानखुर्द मंडाला के एकता नगर में हाई टेंशन लाइन का वायर छत पर गिरने से आग लग गई थी ।एम पूर्व में बढ़ते अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार का प्रशासन पूरी तरह से भूमाफियाओं के सामने नाकाम होकर घुटने टेक चुका है ।कहा जाता है कि खुले आम भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है ।
Tags