सनसनीखेज वारदात: पूर्व मेयर के बेटे की बीती रात धारदार हथियार से हत्या, आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या

hindmata mirror
0



महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पूर्व महापौर अशोक सपकाले के बेटे की बीती रात धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। यह घटना शिवाजी नगर क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास बधवार की रात तकरीबन 11.30 बजे अंजाम दी गई। इस अप्रत्याशित हमले में 28 वर्षीय राकेश सपकाले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में 3 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इस हमले के बाद राकेश को तुरंत नजदीकी अस्पताल ओम क्रिटी केयर सेंटर में ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही राकेश ने दम तोड़ दिया था। इस घटना से जलगांव शहर की पुलिस पर भी सवालिया निशान उठने शुरू हो चुके हैं। वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड के पीछे लड्डू गैंग के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस गैंग से जुड़े हुए 2 लोगों को फिलहाल अपनी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसके पहले जलगांव जिले में एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काट डाला गया था। इस घटना का गुस्सा लोगों के बीच में अभी कम भी नहीं हुआ था कि पूर्व महापौर के बेटे की भी बीती रात निर्मम हत्या कर दी गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured