सी वी निर्मल
कल्याण: डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर लूटपाट करने वाले एक शातिर चोर को नासिक ज़िले के घोटी से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी बबन दशरथ जाधव ने मानपाड़ा पुलिस क्षेत्र में अनेकों चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। बतादें कि कल्याण पूर्व के आडिवली ढोकली, राजाराम पाटील नगर में एक बंद घर का ताला तोड़कर तिजोरी में रखे 4 लाख 54 हज़ार रुपये के सोने के आभूषण अज्ञात चोर ने चुरा लिए थे।इसी घटना की जांच में जुटी मानपाड़ा पुलिस को सीसीटीवी और मुखबिरों के जरिए बबन जाधव का पता चला।हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने जब बबन से पूछताछ की तो पता चला कि बबन एक शातिर चोर है जो मानपाड़ा पुलिस क्षेत्र में पहले भी लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है।मानपाड़ा पुलिस ने 4 घरफोडी के मामलों का पर्दाफाश करते हुए आरोपी बबन जाधव को गिरफ्तार किया है।