माहिम दरगाह के ट्रस्टी का कुकर्म। बेहोशी का इंजेक्शन लगा SOCIAL WORKER के साथ किया रेप।

hindmata mirror
0

 

प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के माहिम दरगाह के ट्रस्टी व वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ. मुदस्सिर निसार के खिलाफ एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है. यह मामला माहिम पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ धारा 376, 328 और 506 के तहत केस दर्ज हुआ और अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है.

रिपोर्टों के अनुसार, नवी मुंबई स्थित एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पहले डॉ. मुदस्सिर निसार के खिलाफ शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि उन्होंने 33 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता से झूठ बोलकर निकाह करने के वादा कर बलात्कार किया, लेकिन बाद में वह मुकर गए. लिहाजा, पीड़िता ने 7 दिसंबर को माहिम पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर माहिम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

प्राथमिकी के अनुसार, डॉ. मुदस्सिर ने निसार पीड़िता को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बलात्कार किया. कथित तौर पर डॉ. मुदस्सिर निसार महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के एक सक्रिय सदस्य हैं और माहिम दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टियों में से एक हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी कहने से बचती हुई नजर आ रही है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured