भारत (India) के चाहेते क्रिकेटर्स में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को शनिवार को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें कोलकाता (Kolkata) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उनकी एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है लेकिन वह अगले 48 घंटो तक अस्पताल में ही रहेंगे. उनके हार्ट अटैक की खबर के बाद से ही बीजेपी के नेताओं से लेकर उनके करीबी रिश्तेदार अस्पताल पहुंच रहे हैं. गांगुली की बेटी कुछ समय पहले ही पिता से मिलने पहुंची है. खबरों के मुताबिक सुबह जिम में वर्कआउट करते हुए सौरव गांगुली के आंखो के आगे अंधेरा छा गया था और सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया. भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सौरव गांगुली की पत्नी डोना को हर मुमकिन मदद का वादा किया है.
LIVE NEWS & UPDATES
- 02 JAN 2021 17:24 PM (IST)
सौरव गांगुली से मिलने पहुंच रहे हैं कई मंत्री
शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम और मंत्री अरूप विश्वास भी अस्पताल पहुंचें. उन्होंने सौरव गांगुली से मुलाकात की. सौरव गांगुली ने मंत्री से कहा- वह अच्छे हैं. मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि गांगुली शीघ्र ही स्वस्थ हों.
- 02 JAN 2021 17:21 PM (IST)
4-5 दिन अस्पताल में ही रहेंगे गांगुली
गांगुली का इलाज कर रही टीम का हिस्सा डॉ मंडल ने कहा, ‘उनका ब्लड प्रेशर 130/80 है. इको भी अच्छा है. इसीजी में सुधार हुआ है,लेकिन उन्हें फिलहाल पूरी निगरानी में रहने होगा. ऐसा लग रहा है कि उन्हें फिलहाल अस्पताल में 4-5 दिन और रहना होगा. अन्य ब्लॉकेज के बारे में डॉक्टरों की टीम और परिवार के सदस्यों से बातचीत के बाद फैसला किया जायेगा.’
- 02 JAN 2021 17:18 PM (IST)
जल्द अस्पताल पहुंच सकती हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
जल्द ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल पहुंच सकती हैं. अस्पताल में उनके आने के लिए पुलिस व्यवस्था शुरू हो चुकी है.
- 02 JAN 2021 17:17 PM (IST)
गर्वनर पहुंचेंगे अस्पताल
पश्चिम बंगाल के गर्वनर जगदीप धनकड़ शाम साढ़े पांच बजे सौरव गांगुली से मिलने वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचेंगे.
- 02 JAN 2021 17:11 PM (IST)
सही समय पर अस्पताल पहुंच गए थे सौरव गांगुली
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आफताब खान ने कहा, ‘सौरभ गांगुली को हल्का हार्ट अटैक आया था. वह सही समय पर अस्पताल पहुंच गए थे. उनकी आर्टरी में क्रिटिकल ब्लॉकेज था. हमने एंजियोप्लास्टी की हैं. वह अब ठीक हैं. उनका इसीजी पहले से अच्छा है और दर्द भी कम हुआ है. वह फिलहाल स्टेबल हैं. वह दवाई पर हैं, लेकिन हर्ट अटैक के बाद वह घर नहीं जा सकते हैं. वह फिलहाल अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी में 24 घंटे रहेंगे.’
- 02 JAN 2021 17:02 PM (IST)
अगले 48 घंटे अस्पताल में रहेंगे गांगुली
अस्पताल ने प्रेस बुलेटिन में बताया कि सौरव गांगुली का इलाज एक हफ्ते तक चलेगा. वह अगले 48 घंटों तक वुडलैंड्स अस्पताल में ही रहेंगे. एंजियाप्लास्टी के बाद गांगुली अब अगले 24 घंटे तक मेडिकल देखरेख में रहेंगे.
- 02 JAN 2021 16:56 PM (IST)
गांगुली ने बेटी सना से की मुलाकात
सौरव गांगुली ने अपनी बेटी सना से मुलाकात की और बातचीत भी की. डॉक्टर्स ने बताया कि गांगुली एजियोप्लास्टी के बाद पूरे होश में है.
- 02 JAN 2021 16:53 PM (IST)
वुडलैंड्स अस्पताल ने गांगुली के लिए बनाई है 5 डॉक्टर्स की टीम
गांगुली के इलाज के लिए वुडलैंड्स अस्पताल ने पांच डॉक्टर्स की टीम बनाई है. इसमें तीन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सौरभ मंडल, डॉ आफताब खान, डॉ एसबी रॉय के अलावा डॉ भवतोष विश्वास ( कार्डियेक सर्जन) और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ एस पांडा शामिल हैं.
- 02 JAN 2021 16:49 PM (IST)
गांगुली की एंजियोप्लास्टी में हटाए गए दो ब्लॉक
वुडलैंड्स अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, सौरभ गांगुली के दिल में तीन ब्लॉक पाए गए थे. एंजियोप्लास्टी कर दो ब्लॉक हटाए गए हैं और उनमें स्टेंट लगाए गए हैं. तीसरे ब्लॉक को लेकर क्या किया जाएगा इस बारे में अभी फैसला लिया जाना बाकी है.
- 02 JAN 2021 16:45 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के गर्वनर ने लिया गांगुली का हाल
पश्चिम बंगाल के गर्वनर जगदीप धनकर ने एएनआई को कहा, ‘जब मुझे पता चला तो मैंने अस्पताल के लोगों से बात की. गांगुली अच्छी हालत में लग रहे थे और वह लगातार बेहतर हो रहे हैं. मुझे लगता है कि वह जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.’
- 02 JAN 2021 16:41 PM (IST)
पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी शुक्ला ने की सौरव गांगुली से मुलाकात
रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने सौरव गांगुली से मुलाकात की और वह मुस्कुरा रहे थे. शुक्ला ने कहा कि ‘मैं मीटिंग में था जब मुझे पता चला. मैं फौरन अस्पताल चला गया. गांगुली एक फाइटर हैं, हमारे कप्तान हैं और वह बीमारी लड़कर वापसी करेंगे.’
- 02 JAN 2021 16:37 PM (IST)
सौरव गांगुली के लिए हर कोई कर रहा है दुआ
हर ओर से सौरव गांगुली की बेहतर सेहत के लिए दुआ की जा रही है. सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स से लेकर फैंस सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
- 02 JAN 2021 16:25 PM (IST)
अमित शाह ने गांगुली की पत्नी को दिया मदद का भरोसा
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली की पत्नी से बात की है. उन्होंने डोना गांगुली से बात की और कहा कि वह हर संभव मदद करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो गांगुली को इलाज के लिए दिल्ली भी ले आएंगे.
- 02 JAN 2021 16:22 PM (IST)
सौरव गांगुली की बेटी सना पहुंचीं अस्पताल
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना थोड़ी देर पहले उनसे मिलने अस्पताल पहुंची हैं. गांगुली की पत्नी डोना पहले से ही अस्पताल में हैं