Mumbai, Maharashtra, railway track, constable: महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में कल गुरुवार को एक सांसें थामने वाले वाकये का वीडियो सामने आया है. इसमें एक 60 साल का वृद्ध रेलवे ट्रैक पर उतरा हुआ दिखाई देता है, तभी ट्रेन तेजी से दौड़ते हुए आते हुए नजर आ रही है. ये देखकर कर मुंबई पुलिस का एक कॉन्स्‍टेबल उसे जल्‍द से बचने के लिए कहता है. 60 साल का वृद्ध व्‍यक्‍ति आनन-फानन और हड़बड़ी में ट्रेन से बचने के लिए रेलवे-ट्रैक से प्‍लेटफार्म की और दौड़ लगा देता है…..और तभी ट्रेन आ जाती है. यह सीन देखकर किसी भी सांसें थमने लगेंगीइधर, प्‍लेटफार्म पर खड़ा मुंबई पुलिस का कॉन्स्‍टेबल उसे बचने के लिए चिल्‍ला रहा होता है. वृद्ध व्‍यक्ति सामने से आई ट्रेन में से अपनी जान बचाने के लिए प्‍लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन वह ट्रेन और प्‍लेटफार्म के बीच फंसकर हादसे का शिकार होने ही वाला होता है कि तभी फुर्ती से मुंबई पुलिस का जाबांज कॉन्स्‍टेबल उसे खींच लेता है. दोनों प्‍लेटफॉर्म पर गिर पड़ते हैं. इस व्‍यक्ति पर जवान को गुस्‍सा भी आता है और वृद्ध को भी मारने लगता है. लेकिन वीडियो में बुजुर्ग की जान बचते हुए जब लोग देखते हैं तो एक बड़ी खुशी का एहसास होता है.