उल्हासनगर में अक्सिस बैंक को लूटने का सनसनीखेज मामला। देखें VIDEO

hindmata mirror
0


सी वी निर्मल 

उल्हासनगर में अक्जिस बैंक का एटीएम मशीन तोड़कर चोरी करने में नाकाम आरोपियों को विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात उल्हासनगर में अज्ञात युवकों ने एक्जिस बैंक का एटीएम लॉक तोड़कर पैसे चुराने की कोशिश की थी लेकिन वह कामयाब नहीं पाए।इस मामले में बैंक मैनेजर ने विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी।पुलिस ने सीसीटीवी और खबरियों के जरिए जानकारी हासिल कर 4 आरोपियों को उल्हासनगर 4 नंबर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम सागर विश्वनाथ सूर्यवंशी,आशीष दिनेश गौर,केशव विजय जगताप,रोहित अशोककुमार कहार बताया है 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured