राहुल तिवारी
मुंबई के मानखुर्द में भीषण आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग इतना भयंकर है कि 10 से 15 फीट तक धुएं का गुबार देखा जा सकता है.बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर आग लगी है. आग मानखुर्द के कुर्ला स्क्रैप में स्क्रैप मैटेरियल में लगी है. आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. गनीमत है कि अभी तक आग की चपेट में आकर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.