kalyan पश्चिम में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या

hindmata mirror
0

सी.वी. निर्मल
कल्याण
पश्चिम इलाके में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है घर में अकेली रहने वाली 70 वर्षीय महिला हंसाबेन ठक्कर की गला काटकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने शहर में खलबली मचा दी है। काफी समय तक जब महिला फोन नही उठाया तो तुषार मजेठिया नामक रिस्तेदार घर आया तो उसका शव खून से लथपथ मिला। तुषार ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. बाजार पेठ पुलिस पूरे घटना का पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गई है।








Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured