मुंबई. आखिर काफी लंबे राजनीतिक सस्पेंस (Political Suspense) के बाद कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता नाना पटोले (Nana Patole) ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा उपसभापति नरहरि जिरवाल को सौंप दिया है। पटोले के इस्तीफे के बाद उनके महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष (Maharashtra Congress President) बनने का रास्ता साफ़ हो गया है। जल्द ही कांग्रेस की तरफ से इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा. पटोले ओबीसी समाज के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. पटोले दो दिनों से दिल्ली में थे, जहां उन्होंने कांग्रेस कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की थी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर मुहर लगने के बाद पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष से इस्तीफा देने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक पटोले ने कांग्रेस हाईकमान से प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंत्री पद की भी डिमांड की थी, लेकिन मंत्री पद देने से इंकार कर दिया गया है। ऐसी रिपोर्ट है कि पुराने मॉडल की तरह पटोले के साथ अन्य 4 नेताओं को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री प्रणिति शिंदे, कुणाल पाटिल, कैलास गोरंट्याल और वसंत पुरके का नाम शामिल है।