अन्वय नाइक आत्महत्या मामले में आरोपी अर्नब गोस्वामी को जेल में वीईपी ट्रिटमेंट और मोबाइल उपलब्ध कराने के मामले में अलीबाग जेल के अधीक्षक अंबादास पाटिल को निलंबित कर दिया गया है। उनकी विभागीय जांच जेल महानिरीक्षक द्वारा की गई। इस जांच में अर्नब गोस्वामी को मोबाइल और वीआईपी ट्रिटमेंट दिये जाने की बात स्पष्ट हो गई जिसके बाद उनके ऊपर ये कार्रवाई की गई। उनके पहले जेल के दो कर्मचारियों पर इस मामले में कार्रवाई की जा चुकी है।
महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक 6 नवंबर को अर्नब गोस्वामी को जेल में मोबाइल उपलब्ध कराये जाने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से अर्नब के साथ ही दोनों को तलोजा जेल में ट्रांसफर किया गया था। पहले अर्नब गोस्वामी को मोबाइल उपलब्ध कराने का आरोप जेल पुलिस सूबेदार अनंत डेर और सचिन वाडे पर लगाकर उनको जेल अधीक्षक अंबादास पाटिल ने निलंबित कर दिया था। इसके बाद इन दोनों कर्मचारियों ने जिला जेल अधीक्षक अंबादास पाटिल ने ही अर्नब को मोबाइल उपलब्ध कराया था ये आरोप पाटिल पर लगाया था।
वहीं करीब हफ्ते भर मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी पर नया आरोप लगाया था कि एआरजी कंपनी और अर्नब गोस्वामी Arnab Goswami) रिपब्लिक टीवी और रिपब्लिक भारत जैसे चैनलों के माध्यम से मुंबई पुलिस के विरुद्ध दुष्प्रचार करके और याचिका दायर करके जांच में अड़चन लाने का प्रयास कर रहे हैं।