परिमंडल तीन में 2 दिन में 2 महिलाओं की हत्या ।

hindmata mirror
0


सी वी निर्मल

कल्याण डोंबिवली मे अपराध का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन लूटमार, रेप और हत्या की वारदातें होती रहती हैं। शनिवार की रात कल्याण पश्चिम में 70 वर्षीय बुजुग महिला हंसाबेन ठक्कर की किसी अज्ञात लोगों ने उनके ही घर मे गला काटकर हत्या कर दी थी। आज फिर इसी तरह रविवार की रात को डोंबिवली के लोढ़ा हेवन्स में अज्ञात कारणों के चलते 30 वर्षीय महिला स्वेता गुप्ता 30 वर्षीय की गला काट कर हत्या कर दी गई।  दोनों मामले की पुलिस जांच कर रही है।



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured