BIG STORY: 1 अप्रैल से 45 साल और उससे ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी, सरकार ने कहा- टीके की कोई कमी नहीं

hindmata mirror
1 minute read
0

 


देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक अप्रैल से 45 साल और इससे ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। केंद्र सरकार ने मंगलवार को यह फैसला लिया। अब तक 45 से 60 साल के बीच सिर्फ गंभीर बीमारियों वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उन्हें आसानी से सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल जाएगी।

अब तक 4.85 करोड़ डोज दिए गए : जावड़ेकर
जावड़ेकर ने बताया कि आज तक पूरे देश में 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज लग चुके हैं। इनमें 80 लाख लोगों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32.54 लाख डोज दिए गए हैं। वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है।

सरकारी सेंटर्स पर फ्री वैक्सीनेशन हो रहा
देश में करीब 10 हजार सरकारी सेंटर्स और हजारों प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीनेशन चल रहा है। सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीन फ्री में लगाई जा रही है, जबकि प्राइवेट सेंटर्स पर 250 रुपए प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन लगाई जा रही है।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured