Shahpur के कंपनी में लगी भीषण आग

hindmatamirror
0

 


ठाणे से सटे शाहपुर आसन गांव के पास वेल्होली फाटक कृष्णा एसके आई कंपनी में आज तड़के सुबह भीषण आग लग गई, और देखते देखते आग ने रौद्ररूप धारण कर लिया, हालांकि इस अग्नितण्डाव मे किसी के हताहत होने की खबर नही है, वंही अग्निशमन दल की 6 गाड़िया इस आग पर काबू पाने की जद्दोजहद कर रही है, 

आपको बता दे कि इस कंपनी में प्लास्टिक के डब्बे, बाल्टी, टिपिन बॉक्स के अलावा घर में उपयोग होने वाली प्लास्टिक सभी चीजे बनाई जाती है. वंही इस कंपनी में करीब पांच सौ मजदूर दिन रात काम करते है, यह सभी मजदूर उसी कंपनी के कंपाउंड में बनाय गए घर में रहते है, समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया, आग इतना भयंकर है दमकल विभाग की एक दर्जन गड़िया आग बुझाने में जुटी हुई है, कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ, भिवंडी, और ठाणे की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हुई है, कंपनी में कुल सात प्लांट है जिसमे से पांच प्लांट में आग पूरी तरह से लग चुकी है, वंही दमकल कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured