Mumbai Building Collapse: मुंबई में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, 34 रेस्क्यू, कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका

hindmatamirror
0

 


मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक भयानक हादसा हो गया है. यहां एक बिल्डिंग का हिस्सा अचानक धराशाई हो गया है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. अभी तक करीब 40 लोगों को बचाया जा चुका है. हालांकि अब तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है.



बता दें कि राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अभी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं.


Advertising
Advertising

मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बिल्डिंग किस कारण से गिरी है, इसकी भी जांच की जाएगी.


गौरतलब है कि इससे पहले 11 जून को भी मुंबई के मलाड में एक बिल्डिंग गिर गई थी. इस हादसे में 12 लोगों की जान चली गई थी. मृतकों में 8 नाबालिग भी शामिल थे. जबकि 18 लोगों को घटनास्थल से रेस्क्यू किया गया था.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured