mumbai में एलएसडी और मारिजुआना के साथ पकड़ा गया सेवानिवृत एसीपी की बेटा

hindmata mirror
0


मुंबई।  मुंबई के गोरेगांव में सेवानिवृत सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के बेटे के पास से कथित रूप से 436 एलएसडी ब्लॉट और 300 ग्राम मारिजुआना बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रेयस केंजले को सोमवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी गोरेगांव में नगरी निवारा में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, ''आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर मंगलवार को भी छापेमारी जारी रही। उसके खिलाफ राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured