मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा बुजुर्ग पैर फिसलने के कारण नीचे गिर जाता है, लेकिन तभी वहां तैनात आरपीएफ का जवान मसीहा बनकर पहुंचता है और उसकी जान बचा लेता है. पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर करके जवान की सराहना करते हुए लिखा है- सेवा और सुरक्षा को प्रतिबद्ध आरपीएफ. मुंबई के दादर में चलती ट्रेन से पैर फिसलने के कारण एक बुजुर्ग को आरपीएफ कर्मचारी ने अपनी सतर्कता से ट्रेन की चपेट में आने से बचाया. मुझे आरपीएफ के कर्मचारी पर गर्व है, जिनके त्वरित एक्शन ने एक अमूल्य जीवन को बचाया.
MUMBAI: दादर स्टेशन पर चलती ट्रेन से पैर फिसलने के कारण गिरा बुजुर्ग, RPF के जवान ने ऐसे बचाई जान Watch Video#mumbai #Railway pic.twitter.com/UL1TPgm9q3
— Hindmata Mirror ( HM NEWS ) (@hindmatamirror) June 25, 2021