Mumbai : रेल यात्रा अपने आप में काफी मनमोहक होती है. खासकर जब ट्रेन प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध क्षेत्रों से गुजर रही हो तो यात्री खिड़की के बाहर घंटों टकटकी लगाये देखते रहते हैं. अब भारतीय रेल ने यात्रा को यादगार बनाने के लिए पहल की है. अगर अब आपको कभी मुंबई-पुणे रूट में सफर करने का मौका मिले आप डेक्कन एक्सप्रेस से यात्रा करें तो आपकी यात्रा बेहद यादगार हो जायेगा. इसकी वजह ये है कि अब इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच की सुविधा शुरू की गयी है.
रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को विस्टाडोम कोच के साथ पहली बार चली मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस की यात्रा का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बताया कि यात्री विस्टाडोम कोच में बैठकर नदियों, घाटियों, झरनों वाले पश्चिमी घाट के खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. इससे पहले, गोयल ने ट्रेन के विस्टाडोम कोच की तस्वीरें शेयर की थीं.