कल्याण. अब अवैध निर्माण (illegal constructions) बनाने वालों की खैर नहीं है। ठाकुर्ली में मनपा का हथौड़ा चला है। केडीएमसी के मोठागांव ठाकुर्ली स्थित एक अनाधिकृत बांधकाम की शिकायत मिलने के बाद विभागीय उपायुक्त सुधाकर जगताप के मार्गदर्शन में प्रभाग क्षेत्र अधिकारी सुहास गुप्ते ने शुक्रवार को दल-बल के साथ मोठागांव पहुंचे और अनाधिकृत चाल को धराशाई कर दिया। बता दें कि बारिश के दौरान महापालिका के टिटवाला, आंबिवली, मोहने, शहाड़, उम्बरडे, डोंबिवली और ठाकुर्ली आदि क्षेत्र में बारिश का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। वहीं शिकायत मिलने के बाद प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर छुटभैये बिल्डर परेशान हैं। वार्ड अधिकारी गुप्ते स्थानीय पुलिस की मदद से लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और अब तक दर्जनों से उपर अवैद्य निर्माण तोड़े जा चुके हैं।