kalyan: जिस होटल में चाय पी, वहीं से गहने ले उड़े दो युवक

hindmata mirror
0
कल्याण. कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी में दो युवकों ने एक होटल में चाय भी पी और दुकान मालिकन की जेवर(jewelry) भी ले उड़े। पुलिस के अनुसार कल्याण पूर्व के हाजीमलंग रोड पर द्वारली स्थित एक होटल के काउंटर पर 70 वर्षीय महिला बैठी थी। सुबह साढ़े पांच बजे के दरम्यान दो युवक आए और बुजुर्ग महिला से दो कप चाय की मांग की। चाय पीने के बाद युवकों ने सिगरेट और पानी का बोटल भी लिया। उसके बाद दुकान मालिकन को बातों में उलझाकर गले से सोने की चैन निकलवा लिया और मौका देखकर चंपत हो गए। जब बुजुर्ग महिला को समझ में आया तो उसने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुटी है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured