उल्हासनगर- 19 सितंबर 2021 को संत माता आदि अम्मा की ३९वीं बरसी पर धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थहरिया सिंह साहिब जी उल्हासनगर 3 में संत बाबा थहरिया सिंह साहिब जी लंगर सेवा की एक गाड़ी का उद्घाटन किया गया। इस गाड़ी से उल्हासनगर में और उल्हासनगर के आस पास के शहरों में भी लंगर सेवा आसानी से पहुंच सकेगी। इस गाड़ी में खाना तकरीबन 8 घंटे तक गरम रखा जा सकता है। इस गाड़ी के माध्यम से अब और भी ज्यादा लोगों तक ये लंगर सेवा पहुंचेगी।