Goa | गोवा में 63 लाख रुपये का सोना जब्त, पढ़े आगे

hindmata mirror
0

गोवा के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 63 लाख रुपये का सोना जब्त हुआ है।  शारजाह के एक शख्स के पास से करीब 63 लाख सोना बरामद हुआ है।
एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जारी है।1400 ग्राम सोने के 12 बिस्कुट जब्त किए गए हैं।परिजनों ने बैटरी में सोने को छिपा रखा था। गौरतलब हो कि अब फ्लाइट्स चालू हुए है तो सभी स्मगलर अलर्ट मोड पे आ गए है।  उल्हासनगर के स्मगलर आज कल मध्यप्रदेश , गुजरात ,आंध्रप्रदेश और कोलकाता जैसे जगहों से तस्करी का काम ऑपरेट कर रहे है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured