मुंबई कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद स्कूल कब खुलेंगे यह सवाल सभी के मन मे था ? हालांकि अब राज्य की उद्धव सरकार ने 4 अक्टूबर से स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए राज्य भर में स्कूल शुरू होंगे. मुख्यमंत्री ने इस निर्णय पर अपनी स्वीकृति दे दी है.कोरोना की वजह से राज्य में बंद स्कूलों को खोलने के लिए राज्य शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भेजा था. मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। लेकिन साथ ही कोरोना से जुड़ी परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लेने का अधिकार जिलाधिकारियों और स्थानीय प्रशाशन को दिया गया है। जिस जिले में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले होंगे उन जिलो में स्कूल व बंद करने का आखिरी फैसला जिलाधिकारी के पास होगा ।
Maharashtra School Reopen: महाराष्ट्र में 4 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल
September 24, 2021
0
Tags