एंटीलिया केस: NIA की चार्जशीट में दावा, एन्काउंटर स्पेशालिस्ट की पुरानी धौंस पाने सचिन वाजे ने रची साजिश

hindmata mirror
0


मुंबई: एंटीलिया विस्फोटक मामले (Antilia Explosive Case) पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (National Investigation Agency) ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने दायर की गई अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि, सचिन वाजे (Sachin Waze) ने यह पूरी साजिश एन्काउंटर स्पेशालिस्ट की पुरानी धौंस पाने के लिए रची थी।
क्या है एंटीलिया मामला?

इसी वर्ष 25 फरवरी 2021 को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास एक विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिली थी।25 फरवरी की दोपहर में पुलिस ने कार से 20 जिलेटिन विस्फोटक की छड़ें बरामद की थीं, साथ ही एक धमकी भरा पत्र में मिला था। अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने की ख़बर के बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें
मामले की जांच उस समय मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात सचिन वाजे ने अपने हाथ में ले ली थी। बाद में जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी। पांच मार्च को इस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख की हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला की साजिश वाजे ने खुद रची थी, जिसके बाद एनआईए ने सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured