क्या है एंटीलिया मामला?
इसी वर्ष 25 फरवरी 2021 को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास एक विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिली थी।25 फरवरी की दोपहर में पुलिस ने कार से 20 जिलेटिन विस्फोटक की छड़ें बरामद की थीं, साथ ही एक धमकी भरा पत्र में मिला था। अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने की ख़बर के बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें
मामले की जांच उस समय मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात सचिन वाजे ने अपने हाथ में ले ली थी। बाद में जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी। पांच मार्च को इस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख की हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला की साजिश वाजे ने खुद रची थी, जिसके बाद एनआईए ने सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया।