Big news: मुंबई: अब समंदर के बेहद करीब आप ले सकते हैं फ्लैट, सरकार ने CZMP को दी मंजूरी

hindmatamirror
0

 मुंबई. अगर आप मुंबई में रहते हैं और समंदर के किनारे अपना फ्लैट चहते हैं तो फिर ये आपके लिए अच्छी खबर है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने महाराष्ट्र में मुंबई और मुंबई उपनगरों के लिए बहुप्रतीक्षित तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना (CZMP) को मंजूरी दे दी है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना से शहर में कई हाउसिंग सोसाइटी और स्लम का पुनर्विकास होगा.

राष्ट्रीय तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीजेडएमए) ने 16 अगस्त को आयोजित अपनी 43वीं बैठक में सीआरजेड अधिसूचना 2019 के अनुसार मुंबई शहर और महाराष्ट्र के मुंबई उपनगरीय जिले के सीजेडएमपी को मंजूरी के लिए सिफारिश की थी. एनसीजेडएमए ने आगे निर्णय लिया कि मुंबई शहर और मुंबई उपनगरीय जिलों के सीजेडएमपी में ईएसजेड को भी शामिल किया जाएगा. सीआरजेड अधिसूचना में कहा गया है कि एनसीजेडएमए ने ये भी फैसला किया है कि अधिसूचित ईएसजेड में प्रतिबंधित सीजेडएमपी के तहत आने वाली गतिविधियां, परियोजनाएं, यदि कोई हो तो वो उस क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगी.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured