भवानीपुर सीट पर ममता की बड़ी जीत, BJP को 58 हजार वोटों से दी मात

hindmatamirror
0





पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट से TMC प्रमुख ममता बनर्जी उपचुनाव जीत गई हैं। CM ममता ने BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों से हरा दिया है। 21 राउंड की गिनती के बाद CM ममता को 84,709 वोट मिले। TMC कार्यकर्ता CM ममता की जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं।

CM ममता ने कहा कि मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 वोटों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि जब बंगाल का चुनाव शुरू हुआ था, तब से हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षड्यंत्र हुआ था। केंद्र सरकार ने षड्यंत्र करके हम लोगों को हटाने का बंदोबस्त किया था, लेकिन मैं जनता की आभारी हूं कि जनता ने हमें जिताया।

कोलकाता के कालीघाट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर जीत का जश्न मनाते TMC कार्यकर्ता।
कोलकाता के कालीघाट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर जीत का जश्न मनाते TMC कार्यकर्ता।

ममता बोलीं- मेरे खिलाफ क्या-क्या षड्यंत्र नहीं हुआ
CM ममता ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता जीत का जश्न नहीं मनाएगा। वो बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। उन्होंने कहा, "क्या-क्या षड्यंत्र नहीं हुआ था। मुझे पैर में भी चोट कर दिया गया था, ताकि हम चुनाव न लड़ पाएं। उसके बाद उपचुनाव आया। मैं चुनाव आयोग की आभारी हूं कि उन्होंने समय पर चुनाव की घोषणा की।"

भवानीपुर उपचुनाव की मतगणना के दौरान ममता बनर्जी के आवास के बाहर TMC समर्थक इस अंदाज में नजर आया।
भवानीपुर उपचुनाव की मतगणना के दौरान ममता बनर्जी के आवास के बाहर TMC समर्थक इस अंदाज में नजर आया।

प्रियंका टिबरेवाल ने कहा- मैन ऑफ द मैच मैं हूं
चुनाव नतीजों के बाद BJP नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि भले वे यह चुनाव जीतीं हैं, लेकिन इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं, क्योंकि ममता बनर्जी के गढ़ में जाकर चुनाव लड़ा और 25,000 से ज्यादा वोट मिले हैं। उनके उपाध्यक्ष कैमरे पर फर्जी वोटरों को बूथ में घुसाते हुए दिखाई दिए थे।





Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured