नवरात्रि के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, कई लोगों की छूट गई फ्लाइट

hindmata mirror
0
मुंबई. मुंबई के इटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर आज अफरा-तफरी का माहौल है. दुर्गा पूजा पर घर जाने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई है. हालत ये है कि इस वक्त एयरपोर्ट किसी भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशन की तरह दिख रहा है. कहा जा रहा है कि भारी भीड़ के चलते कई लोगों की फ्लाइट भी छूट गई. लोग हवाई अड्डे के अधिकारियों को भीड़ के खराब प्रबंधन के लिए दोषी ठहराया रहे हैं. कई लोग घंटों से लंबी कतार में फंसे हैं.

गुस्साए यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है. संगीतकार और गायक विशाल ददलानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘सचमुच ऐसा लगता है कि हम अंधेरे युग में हैं. अंतहीन भीड़ दिख रही है. कई मशीनें टूट गई है. हर तरफ अफरा-तफरी है. कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं. लेकिन हालात को संभालने में वो बिल्कुल असमर्थ हैं.’
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured