मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में रविवार शाम को एक 4 मंजिला इमारत (Building Collapse) गिर गई है. यह घटना कालबादेवी इलाके में हुई है. घटना में एक 61 साल की बुजुर्ग की मौत हुई है. हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. अभी इस घटना के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.
वहीं इससे पहले मुंबई के दादर इलाके में 1 अक्टूबर सुबह 51 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक बहुमंजिला इमारत की 40वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
मृतक की पहचान निखिल माधव जोशी के रूप में की गई थी. वह पेशे से इंजीनियर थे. यह हादसा सेनापति बापत रोड पर हुआ था.