ठाणे (महाराष्ट्र), एक अक्टूबर पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे में कल्याण के पास से कुख्यात ईरानी गिरोह के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के मोबाइल और सोने की चेन बरामद की है, जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये आंकी गई है।
ठाणे पुलिस की प्रवक्ता जयमाला वसावे ने बताया कि कासिफ जाफर ईरानी उर्फ हुसैन (20) और कंबार उर्फ अंबर अन्नू सैयद ईरानी (23) को बुधवार शाम अम्बिवली से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस की एक टीम ने अम्बिवली में छापेमारी कर उनके पास से चोरी के मोबाइल और सोने की चेन जब्त की , जिसकी कीमत करीब 2.36 लाख रुपये है। झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।’’
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 394, 397 और 34 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी कासिम के खिलाफ 11 और अंबर के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने पहले भी ठाणे, नवी मुंबई, मुंबई और रायगढ़ जिले में कई घटनाओं को अंजाम दिया है।