ULHASNAGAR: वालधुनी नदी में मिला व्यक्ति का शव

hindmata mirror
0



उल्हासनगर :- उल्हासनगर की वालधुनी नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने शव की पहचान करली है। मृतक का नाम जॉनसन देवधर बताया गया है जो उल्हासनगर के कुर्ला कैम्प इलाके में रहता था। स्थानिक लोगों ने नदी में शव को देखने के बाद पुलिस और अग्निशमन दल को सूचित किया। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या इस पर रहस्य बरक़रार है। पुलिस मामले की जांच चल रही है।




Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured