भिवंडी तालुका के खडवली वृद्धाश्रम में 69 लोग कोरोना से संक्रमित

hindmatamirror
0

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के खडवली मातोश्री वृद्धाश्रम के 69 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गयें हैं इन सभी को ठाणे के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इन सभी की हालत स्थिर है। और इन सभी का टीकाकरण भी किया जा चुका है । पता चला है कि मातोश्री वृद्धाश्रम के स्टाफ सदस्य की बेटी को बुखार होने के बाद कोरोना संक्रमण हुआ था। सूत्रों ने बताया कि इन सभी को अस्पताल ले जाने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा।
शनिवार शाम को ठाणे जिला अधिकारी डॉ. मनीष रेंघे के मुताबिक, खडावली वृद्धाश्रम के 69 लोगों को कोरोना हो गया है। और वे इलाज के लिए ठाणे उपजिला अस्पताल में भर्ती होना चाहते हैं। उन्होंने यह जानकारी ठाणे के जिला सर्जन डॉ. कैलास पवार को दी। इसके मुताबिक डॉ. पवार ने अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी और अस्पताल प्रशासन ने तुरंत तैयारी शुरू कर दी। बता दें कि मरीजों की संख्या कम होने से अस्पताल में महज तीन मरीज थे। इसलिए वहां स्टाफ भी कम था। हालांकि 69 लोगों को एक ही समय में इलाज के लिए भर्ती कराया जाना था इसलिए अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंच गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इन सभी को लाने से ठीक पहले तत्कालीन डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ को वार्ड में बुलाया गया है।



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured