Amravati Violence: अमरावती में हिंसा भड़काने के आरोप में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और BJP नेता अनिल बोंडे गिरफ्तार

hindmatamirror
0


अमरावती पुलिस (Amravati police) ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और BJP नेता डॉ. अनिल बोंडे (Anil Bonde) के साथ पार्टी के कुछ दूसरे सदस्यों को हफ्ते के आखिर में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया। पुलिस एक और बीजेपी नेता प्रवीण पोटे (Praveen Pote) की भी तलाश कर रही है, जो अमरावती से लापता है।
द इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि ताजा गिरफ्तारियां अमरावती के कोतवाली इलाके में शनिवार को हुए दंगों के सिलसिले में थीं, जब बीजेपी ने बंद का आह्वान किया था। बजरंग दल जैसे पार्टी के लगभग 6,000 सदस्य और सहयोगी संगठन शनिवार को बंद को अंजाम देने के लिए सड़कों पर उतर आए थे। इसके चलते अल्पसंख्यक समुदाय की दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया।
इस विरोध के दौरान पोटे के आवास पर पत्थर फेंका गया जिसमें एक खिड़की टूट गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। एक अधिकारी ने कहा कि बोंडे और पोटे शनिवार को बंद का आह्वान करने वाले प्रमुख लोगों में शामिल थे।
शुक्रवार और शनिवार को हुई हिंसा के सिलसिले में अमरावती के चार पुलिस थानों में दर्ज 26 FIR में अब तक कुल 72 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया और इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया। महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस समय अमरावती में डेरा डाले हुए हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured