गुजरे जमाने की बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और सिंगर मुंबई में लूटपाट का शिकार हो गईं। मुंबई में कुछ बाइक सवार झपटमारों ने सलमा का हैंडबैग छीन लिया। बैग में उनका मोबाइल फोन और कुछ अन्य जरूरी सामान थे। पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय सलमा आगा ने उन्हें बताया कि वह शनिवार को ऑटो रिक्शा से वर्सोवा में अपने बंगले से एक केमिस्ट शॉप पर जा रही थीं। तभी 2 लोग तेजी से बाइक पर आए और उनका बैग लेकर फरार हो गए।
सलमा आगा ने इसके तुरंत बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायक की मगर उनका दावा है कि पुलिस ने किसी भी तरह की एफआईआर दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया। सलमा ने मीडिया को बताया, 'बैग में 2 मोबाइल फोन, कुछ कैश और कुछ अन्य जरूरी सामान थे। घटना के बाद में तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंची जहां एक अधिकारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने में 3 घंटे लगेंगे। मेरा केस अब मंगलवार को रजिस्टर हो सका है जबकि मैंने ट्विटर के जरिए मुंबई पुलिस को बताया।'
सलमा ने आगे कहा, 'यह इस इलाके में ऐसी पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। लुटेरों के पास महंगी मोटरबाइक थी और घटनास्थल के पास पुलिस की नाकेबंदी भी थी।' शिकायत दर्ज होने में देरी का कारण पूछने पर वर्सोवा थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'हम घटना के ही दिन एफआईआर दर्ज करते हैं मगर ऐक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास टाइम नहीं है और वह बाद में आएंगी। हमने उनसे संपर्क किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब वह पुलिस स्टेशन आएंगी तो हम एफआईआर दर्ज कर लेंगे।'