मुंबई/नासिक:- मानव विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान संकाय, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय व सावित्रीबाई फुले स्टडीज के डायरेक्टर और कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रवीण घोडेस्वर को हाल ही में 'लाडली मीडिया' अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह पुरस्कार 2020 में 'दैनिक दिव्य मराठी' के साप्ताहिक सप्लीमेंट 'मधुरिमा' में ‘फिरत्या चाकावरती’ नाम से प्रकाशित आर्टिकल के लिए दिया गया। पुरस्कार समारोह में स्वतंत्र पत्रकार फेय डिसूजा मुख्य अतिथि थे और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या मंच के श्रीराम हरिदास विशिष्ट अतिथि थे।
इस कॉलम में देश भर की उन महिलाओं की सफल संघर्ष कहानियां प्रस्तुत की गई हैं, जो ड्राइवर बनकर जीवन यापन करती हैं। Population First, United Nation’s Population Forum और नॉर्वेजियन दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से पिछले 10 वर्षों से लिंग संवेदनशीलता पर रिपोर्टिंग और लेखन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए हैं। यह पुरस्कार का 11वां वर्ष है और इस वर्ष 10 भाषाओं के 98 प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है।
डॉ. प्रवीण घोडेस्वर की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति ई. वायुनंदन, पूर्व निदेशक और वरिष्ठ आलोचक डॉ. डॉ. रमेश वरखेड़े, कुलसचिव दिनेश भोडे और विश्वविद्यालय के सहयोगियों की ओर से बधाई दी गई।