कल्याण . कल्याण स्थित B.K. Birla Public School द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर पालकों से अवैध फीस का भुगतान कराने के मामले को लेकर Parents Committee ने रविवार को स्कूल के गेट पर एक दिवसीय धरना दिया। इसमें काफी संख्या में अभिभावक शामिल हुए और धरना प्रदर्शन को संबोधित किया। Parents Committee के सदस्यों ने बताया है कि B.K. Birla Public School द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए निर्धारित शुल्क में नियम विरूद्ध तरीके से वृद्धि कर पालकों से ऐसे मदों की फीस माँगी जा रही है जिसका बच्चे उपयोग नहीं कर रहे हैं। कोरोना काल के कारण उच्च न्यायालय द्वारा निजी स्कूल पालकों से फीस में सहूलियत देने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद स्कूल ऑनलाइन क्लास के नाम पर पूरी फीस वसूल रहे हैं। Parents Committee द्वारा कई बार की गई शिकायतों के बावजूद स्कूल प्रशासन ने कोई खास कार्रवाई नहीं की। इसीलिए Parents Committee ने रविवार को स्कूल के गेट पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया
फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ Parents Committee ने B.K. Birla Public School की गेट पर किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
November 15, 2021
0
Tags