दिनेश वर्मा
ठाणे : जिले में भिवंडी तालुका में पड़घा के पास के खड़वली में मातोश्री वृद्धाश्रम के 69 लोग कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए हैं और इन सभी वृद्धों को इलाज के लिए ठाणे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे,भिवंडी से सटे खडवली में नदी के किनारे मातोश्री वृद्धाश्रम है और वहां सौ से अधिक बुजुर्ग रहते हैं। सभी मरीजों को बीती रात इलाज के लिए ठाणे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें 2 बच्चे व एक गर्भवती महिला समेत 38 पुरुष व 28 महिलाएं हैं। जिसमें से 4 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, बाकी मरीजों की हालत स्थिर है।दक्षिण अफ्रीका से ओमाइक्रोन के एक नए संस्करण के बाद मरीजों को स्वाब जांच के लिए पुणे भेजा गया है।नए संस्करण की क्षमता और प्रभाव क्या है, यह अभी कहना संभव नहीं है। हालांकि, जिला शल्यचिकित्सक कैलास पवार ने इस पर ध्यान देने की अपील की है और साथ डॉ. पवार ने जानकारी दी की सिविल अस्पताल के बेड, वेंटिलेटर,आईसीयू, ऑक्सीजन, डॉक्टर और स्टाफ सभी मरीजों के इलाज के बिल्कुल तैयार हैं।
भिवंडी मातोश्री वृद्धाश्रम के कोरोना पॉजिटिव 69 मरीजों का ठाणे सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है
December 01, 2021
0