नवी मुंबई : नवी मुंबई का क्वीन नेकलेस के रूप में पहचाने जाने वाले पाम बीच रोड पर स्थित एनआरआई कॉम्प्लेक्स में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर किसी को आठ लाख तो किसी की पांच लाख का दंड जमा करने का नोटिस भेजा है। इस पर सोसायटी कमेटी ने स्पष्ट किया है कि सोसायटी में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं और काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं (ON THIS THE SOCIETY COMMITTEE HAS CLARIFIED THAT STRAY DOGS ARE ROAMING IN THE SOCIETY AND INCIDENTS OF BITES ARE INCREASING)। इसके लिए इस तरह के कदम उठाने पड़े हैं।
नवी मुंबई के पाम बीच रोड (PALM BEACH ROAD) पर स्थित यह एनआरआई कॉम्प्लेक्स का परिसर करीब 45 एकड़ में है और इसमें 40 इमारतें हैं। सोसायटी में करीब 30 से 35 आवारा कुत्ते हैं। इस बीच सोसायटी कमेटी ने आवारा कुत्तों को भोजन उपलब्ध कराने वाले आवारा कुत्तों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। इसके बाद अब कुछ डॉग लवर्स पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है। सोसायटी निवासी अंशु सिंह पर 8 लाख 12 हजार रुपए, मोना मोहन पर 6 लाख रुपए और लीला वर्मा पर 55 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। एक बार में खाने के लिए 5,000 रुपए का जुर्माना लगाने के बाद पिछले मई से अंशु सिंह का जुर्माना 8 लाख रुपए हो गया है।