सी.वी. निर्मल
उल्हासनगर :उल्हासनगर में बढ़ती क्राइम की वारदातों पर अंकुश लगाने के मकसद से उल्हासनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों की धरपकड़ तेज़ करदी है। इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच ने शहर के विविध पुलिस थानों में दर्ज किडनैपिंग व अपहरण के मामलों का खुलासा किया और एक तड़ीपार अपराधी को गिरफ्तार किया। उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने एक प्रेसनोट जारी कर जानकारी दी जिसके मुताबिक मध्यवर्ती पुलिस थाने में एक 6 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का केस दर्ज था। इस केस की जांच करके क्राइम ब्रांच ने मासूम का अपहरण करने वाले पति-पत्नी सरला मुदलियार व गणेश मुदलियार को गिरफ्तार कर अपहृत लड़की को उनके चंगुल से आज़ाद कराया। इसी तरह उल्हासनगर पुलिस थाने में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले की तफ्तीश कर क्राइम ब्रांच की टीम ने इशाद शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की। वहीं एक शातिर तड़ीपार अपराधी को क्राइम ब्रांच ने घातक हथियार के साथ धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार सोनू पारचा उर्फ डॉन को परिमंडल 4 के डीसीपी ने तड़ीपार किया था। इसके बावजूद सोनू बेखौफ होकर हथियार के साथ शहर में घूमता हुआ पाया गया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर संबंधित पुलिस थाने के हवाले कर दिया। और आखिर में क्राइम ब्रांच ने एक और अपहरण का मामला सुलझाया है जिसमें रमज़ान उर्फ आहिल खान नामक युवक ने एक लड़की का अपहरण किया था। मोबाइल नंबर के ज़रिए सी.डी.आर रिपोर्ट प्राप्त कर पुलिस ने तकनीकी जांच पड़ताल कर रमज़ान को भिवंडी से गिरफ्तार किया। इस प्रकार उल्हासनगर अपराध शाखा के इंचार्ज अनिल मांगले और उनकी टीम ने बीते एक से दो महीने के अंतराल में हुई वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को संबंधित पुलिस थाने के हवाले किया।
इन सभी कार्रवाई को सीनियर पीआई अनिल मांगले और उनकी टीम ने ठाणे कमिश्नर, जॉइंट कमिश्नर और अतिरिक्त कमिश्नर (क्राइम) की देखरेख में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दें कि सीनियर पीआई अनिल मांगले ने उल्हासनगर, बदलापुर और अम्बरनाथ के कई बड़े मामलों का खुलासा किया है।