Bhiwandi Vaccination Update: टीकाकरण को लेकर भिवंड़ी महानगरपालिका प्रशासन हुआ सख्त, 3 दर्जन से ज्यादा दुकानें सील

hindmatamirror
0

 

Bhiwandi Vaccination

    भिवंडी: भिवंडी महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख (Bhiwandi Municipal Commissioner Sudhakar Deshmukh) के आदेश के उपरांत महानगरपालिका अधिकारियों की टीम टीकाकरण (Vaccination) को लेकर सख्त हो गई है। टीकाकरण नहीं कराने नहीं वाले दुकानदार, कंपनियां,कारखाने सहित नागरिकों पर आर्थिक दंडात्मक कार्रवाई (Fine) करते हुए दुकानों को सील (Shops Seal) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

    महानगरपालिका अधिकारियों की शुरू कार्रवाई में महानगरपालिका  44 हजार रुपए दंड वसूलते हुए लगभग 3 दर्जन से ज्यादा दुकानें सील कर दी है। सुबह से महानगरपालिका मुख्यालय में सुरक्षा रक्षकों द्वारा आने जाने वाले सभी नागरिकों सहित महनगरपालिका कर्मचारियों से वैक्सीनेशन संबंधी कागजपत्र और पूछताछ की जा रही। बगैर टीकाकरण महानगरपालिका मुख्यालय में जाना अब कदापि संभव नहीं है।

    Tags

    Post a Comment

    0Comments
    Post a Comment (0)
    6/grid1/Featured